Bteup Janhit Registration View Exam Copy : ऐसे रजिस्ट्रेशन करें।

Bteup Janhit Registration View Exam Copy : बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश के सम सेमेस्टर परीक्षा वार्षिक परीक्षा बैक पेपर एवं विशेष बैक पेपर परीक्षा जून 2024 के एग्जाम की कॉपी देखने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करके रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा उसके बाद में आप अपनी कॉपी को देख पाएंगे।

अगर आप अपने Exam Copy को देखना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको जनहित के पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। जनहित के पोर्टल पर लॉगिन करने के पहले आपको रजिस्टर्ड करना होगा। जनहित पोर्टल पर रजिस्टर्ड छात्र-छात्राएं अपना एनरोलमेंट नंबर तथा पासवर्ड को डालकर लॉगिन कर सकते हैं।

Exam Copy देखने के लिए Registration कैसे करें

जनहित पोर्टल पर लोगिन करने के बाद में 11 अक्टूबर 2024 से 14 अक्टूबर 2024 के मध्य आपके एग्जाम कॉपी देखने के लिए आवेदन करना होगा।


आवेदन करने के लिए आपको जनहित पोर्टल पर लोगिन करने के बाद में “To View Answer Book For Exam June 2024” के लिंक पर क्लिक करना होगा उसके बाद में आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करना होगा।

जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ इस तरीके से इंटरफेस ओपन होगा जिसमें आपको “Registration For Viewing of Answer Book” के लिंक पर क्लिक करना होगा।

उसके बाद में आपको अपना एनरोलमेंट नंबर जन्मतिथि तथा मोबाइल नंबर को डालकर Fill Application Form पर क्लिक करना होगा।

उसके बाद आपका डिटेल्स आपके सामने खुल जाएगा तथा आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। आपको अपना मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को डालकर Verified OTP पर क्लिक करना होगा।

उसके बाद में आपको जिस सब्जेक्ट की एग्जाम कॉपी देखना है उसको सेलेक्ट करना है। आप सभी लोग ध्यान पूर्वक सिलेक्ट कीजिएगा जी भी सब्जेक्ट का आपको कॉफी देखना है क्योंकि बाद में आप इसे एडिट नहीं कर पाएंगे।

उसके बाद में आपको Submit Application पर क्लिक करना है। फिर उसके बाद में आपके सामने प्रिंट आउट खुल जाएगा जिसे आप प्रिंट या डाउनलोड करके रख ले।

इस तरीके से आप सभी छात्र-छात्राए अपने आंसर बुक को देखने के लिए रजिस्ट्रेशन तथा आवेदन कर सकते हैं। अगर आपको कहीं प्रॉब्लम आ रही है तो आप हमसे कमेंट करके पूछे। लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले अपने के लिए टेलीग्राम चैनल को या व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।

Important Link

Janhit Portal LoginClick Here
Join TelegramClick Here
Join WhatsApp Click Here
Official Website Click Here

7 thoughts on “Bteup Janhit Registration View Exam Copy : ऐसे रजिस्ट्रेशन करें।”

  1. Error occurs while submitting the form error description :
    “Alert
    Try again”
    Please tell us about this error

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Floating WhatsApp & Telegram Buttons
Scroll to Top