Bteup Official Notice : Exam को लेकर बड़ी अपडेट, Official Notice

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Follow

Bteup Official Notice : बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (BTEUP) सम सेमेस्टर/बैंक पेपर/विशेष बैक पेपर परीक्षा 2024 को लेकर बड़ी अपडेट आ रहा है, अभी अभी आफिशियल नोटिस जारी किया गया है, जो कि आप सभी छात्रों के लिए बहुत Important है आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

BTEUP Official Notice

BTEUP Official Notice Scholarship 2024

Notice Released Date : 30/06/2024

विषय : सम सेमेस्टर/बैंक पेपर/विशेष बैक पेपर परीक्षा, जून-2024 के परीक्षा कार्यक्रम के संबंध में।

महोदय,

उपरोक्त विषयक सूच्य है कि प्राविधिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा पालीटेक्निक की डिप्लोमा इंजीनियरिंग एवं अन्य पाठ्यकमों की रेगुलर एवम बैक पेपर की परीक्षाएं केवल राजकीय पालीटेक्निक एवं अनुदानित पालीटेक्निक संस्थानों में संपन्न कराया जाना निर्धारित है। उक्त परीक्षाए दिनांक 01-07-2024 से 26-07-2024 तक आयोजित होंगी।

सेमेस्टर / बैक पेपर/विशेष बैक पेपर परीक्षा, जून-2024 के अंतर्गत कल दिनांक 01-07-2024 को द्वितीय पाली (अपरान्ह 2.00 बजे से 4.30 बजे तक) में एप्लाइड मैथ्स ।। प्रश्नपत्र कोड-2076 की परीक्षा निर्धारित है।

उक्त के संबंध में अवगत कराना है कि दिनांक 01-7-2024 को द्वितीय पाली में आयोजित विषय एप्लाइड मैथ्स ।।, प्रश्नपत्र कोड-2076 की परीक्षा में केवल रेगुलर परीक्षार्थी ही सम्मिलित होंगे।

दिनांक 19-7-2024 को द्वितीय पाली (अपरान्ह 2.00 बजे से 4.30 बजे तक) में आयोजित परीक्षा एप्लाइड मैथ्स ।। प्रश्नपत्र कोड 2076-B में बैक पेपर/विशेष बैक पेपर के परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

कृपया अवगत होते हुए अपने स्तर से छात्र/छात्राओं को सूचित करना सुनिश्चित करें। अद्यतन  परीक्षा कार्यकम परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in पर उपलब्ध है। कृपया परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार ही परीक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित करें।

Bteup Official Notice : Scholarship को लेकर आया बड़ी अपडेट, Official Notice जारी

Bteup Exam Scheme 2024 : Changed Final Exam Scheme Out – Download Here

इस नोटिस में यही जानकारी दिया गया है, नीचे दिए के लिंक के माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें।

Important Link

Download Notice  Click Here
Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
Bteup Official Website Click Here

 

Leave a Comment