BTEUP Official Notice : बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (BTEUP) के सम सेमेस्टर परीक्षा/ वार्षिक परीक्षा/ बैक पेपर / विशेष बैक पेपर के सेशनल/ गेम्स / SCA के मार्क्स को लेकर ऑफिशल नोटिस जारी किया है, आइए देखते हैं NOTICE DETAILS.
BTEUP Official Notice Details
Notice Released Date : 11/09/2024
विषयः परिषद द्वारा आयोजित सम सेमेस्टर / वार्षिक परीक्षा/बैक पेपर परीक्षा / विशेष बैक पेपर परीक्षा जून 2024 में सम्मिलित हुए समस्त पाठ्यक्रम के छात्र/छात्राओं के सैत्रिक/गेम्स/अनुशासन अंक ऑनलाइन भराये जाने विषयक।
महोदय,
कृपया परिषद कार्यालय के पत्र संख्या प्राशिप/अनु०-6/सैत्रिक अंक/2024/3433 दिनांक: 31/07/2024 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। जिसमें सम सेमेस्टर / वार्षिक परीक्षा / बैक पेपर परीक्षा/विशेष बैंक पेपर परीक्षा जून 2024 में सम्मिलित हुए समस्त पाठ्यक्रम के छात्र/छात्राओं के सैत्रिक/गेम्स/अनुशासन अंक की ऑनलाइन पृविष्टि किये जाने हेतु 02/08/2024 की तिथि निर्धारित की गयी थी
परन्तु अभी भी कतिपय संस्थाओं द्वारा सैत्रिक अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि नही नहीं की गयी एवं सैत्रिक अंकों की हार्डकापी का प्रिन्ट आउट भी नहीं निकाला गया।
आपको अवगत कराना है कि सम सेमेस्टर / वार्षिक परीक्षा / बैक पेपर परीक्षा / विशेष बैक पेपर परीक्षा जून 2024 का परीक्षा परिणाम शीघ्र ही घोषित किया जाना है।
यह भी अवगत कराना है कि परिषद विनियमावली ‘उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (प्रवेश, परीक्षाओं का संचालन और प्रमाण-पत्र और डिप्लोमा प्रदान किया जाना) प्रथम संशोधन) विनियमावली 2016 के विनियम 26 के स्तम्भ-2 में एतद्वारा प्रतिस्थापित विनियम (4) के अनुसार ‘यह कि संस्था द्वारा एक बार संसूचित और परिषद द्वारा स्वीकार किये गये आंतरिक निर्धारण अंकों (सेशनल, खेलकूल, अनुशासन) में परिणामों की घोषणा के पश्चात परिवर्तन नहीं किया जायेगा के अन्तर्गत आप द्वारा ऑनलाइन प्रविष्टि कराये गये एवं परिषद को प्रेषित किये गये सैत्रिक अंकों में किसी भी प्रकार का परिवर्तन / संशोधन परीक्षाफल घोषित होने के उपरांत किया जाना नियम विरूद्ध है। अतः सैत्रिक आदि अंक सूचियों में अंकों की प्रविष्टि सावधानी पूर्वक की जाये।
उक्त के दृष्टिगत आपको अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए निर्देशित किया जाता है कि सम सेमेस्टर/वार्षिक परीक्षा/बैक पेपर परीक्षा/विशेष बैक पेपर परीक्षा जून 2024 के छूटे हुए छात्र/छात्राओं के सैत्रिक आदि अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि किये जाने हेतु अन्तिम रूप से पोर्टल दिनांक 12/09/2024 से 13/09/2024 तक खोला जा रहा है।
उक्त तिथि के पश्चात किसी भी दशा में पोर्टल नहीं खोला जायेगा। अतएव आप द्वारा ऑनलाइन प्रविष्टि कराये गये सैत्रिक अंकों में किसी भी प्रकार का परिवर्तन/संशोधन किया जाना सम्भव नहीं होगा।
यदि इस स्थिति में संस्था का कोई छात्र/छात्रा सैत्रिक अंक प्रदान न किये जाने से वंचित रह जाता है, तो इसका समस्त उत्तरदायित्व सम्बन्धित संस्था प्रधानाचार्य / निदेशक का होगा।
_________________________________________
Bteup Result 2024 Big Update : कॉलेजों की बड़ी लापरवाही
इस नोटिस में यही जानकारी दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकते है, लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें।
Important Link
Download Notice | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
BTEUP Official Website | Click Here |