Bteup Recheck Result : बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (BTEUP) के सम सेमेस्टर परीक्षा 2024 के Revaluation Result मे कौन से छात्र छात्राएं पास होंगे इसके बारे में हम बात करने वाले हैं।
क्योंकि बहुत छात्र-छात्राएं हमें व्हाट्सएप पर मैसेज करके पूछ रहे हैं कि सर हमारे इतने नंबर हैं क्या हम पास हो जाएंगे या नहीं। तो इसका जवाब हम इस आर्टिकल में आप सभी छात्र-छात्राओं को बताने वाले हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। और लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले अपने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें।
Overview of Bteup Recheck Result
Board | BTEUP |
BTEUP Article Related | Back Paper Clear in Revaluation Result |
BTEUP Revaluation Result Date | Click Here |
Join Telegram for Latest Update | Click Here |
Bteup Official Website | bteup.ac.in |
Bteup Recheck Result Date 2024
बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (BTEUP) के सम सेमेस्टर / वार्षिक परीक्षा / बैक पेपर एवं विशेष बैक पेपर परीक्षा जून 2024 का पुनर्मूल्यांकन का फॉर्म भरा जा चुका है। आप सभी छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
आप सभी लोगों का रिजल्ट डेट के बारे में हम पहले ही डिस्कशन कर चुके हैं अगर आप उसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं। : BTEUP Result Date Latest Update
BTEUP किसका बैक क्लियर होगा ?
दोस्तों बहुत से छात्र-छात्राएं हमें व्हाट्सएप पर तथा टेलीग्राम पर मैसेज करके पूछे हैं कि सर हमारे 13 नंबर हैं या 15 नंबर है या 9 नंबर है क्या हमारा पुनर्मूल्यांकन से बैक क्लियर हो जाएगा। यह सवाल अभी तो काम लेकिन जब फॉर्म भरा जा रहा था तब सबसे ज्यादा मैसेज इस बात का आया था।
दोस्तों आप सभी छात्र-छात्राओं को बता दें कि यह आपके Copy पर डिपेंड है कि आप अपने कॉपी में कैसे तथा क्या लिखे हैं। लेकिन अक्सर यह चीज भी देखी गई है कि अधिकतर जिन छात्र-छात्राओं के बैक एक नंबर, दो नंबर, चार या पांच नंबर से लगे होते हैं उन सभी छात्र-छात्राओं का बैक क्लियर हो जाता है।
ज्यादातर ऐसा देखने को मिलता है कि कम नंबर से बैक लगने वाले छात्र-छात्राओं का पुनर्मूल्यांकन में बैक क्लियर हो सकता है। लेकिन ऐसा भी होता है कि बहुत से छात्र-छात्राओं का नंबर कम भी हो जाते हैं। इसलिए आप सभी लोगों को यह बताना कि आपका क्लियर हो जाएगा या आपका नहीं होगा यह मुश्किल है।
और आप लोग को यह भी पता है कि यह सब रिजल्ट जारी होने के बाद में ही आपको कंफर्म पता चल पाएगा। जितने भी लोग या जो भी यह बताते हैं कि आपका क्लियर हो जाएगा या नहीं होगा वह अपने अनुभव के अनुसार बताते हैं। वह पुराने रिकॉर्ड्स देख रहते हैं क्या अधिकतर किन छात्रों का क्लियर हो रहा है या नहीं हो रहा है इन सभी एक्सपीरियंस के अनुसार वह चीज बताते हैं।
और हमने भी जैसा कि आप लोग को बताया कि अधिकतर कम नंबर से बैक लगे हुए छात्र-छात्राओं का बैक क्लियर हो जाता है पुनर्मूल्यांकन में, लेकिन बहुत से छात्र-छात्राओं का नंबर भी कम हो जाता है तो इसमें आप सभी छात्र-छात्राओं को ऐसा Question नहीं पूछना चाहिए कि क्या मेरा बैंक क्लियर हो जाएगा या नहीं होगा। क्योंकि यह आपको पुनर्मूल्यांकन के रिजल्ट आने के बाद में ही पता चल पाएगा।
यदि आपका बैक लगा है तथा आप Revaluation का फॉर्म भरे हैं तो आपका कितने नंबर से बैक लगा है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। और आप सभी लोग लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले अपने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वॉइन करें।
Important Link
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
BTEUP Official Website | Click Here |
Job
Name Hemant Kumar
Distic Bareilly
Study 10th 12th polytechnic (Electrical engineering)
6 back
14 13 11 11 05 06