Bteup Big Changing : सभी छात्रों का मौज ही मौज।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Bteup Big Changing : Board of Technical Education Uttar Pradesh (BTEUP) की तरफ से बड़ी अपडेट आ रहा है, छात्रों का जिसका इंतजार था, जो छात्रों का मांग था वो पूरा हो गया है।

BTEUP BIG Changing

इस आर्टिकल में आप सभी छात्रों के लिए Bteup Big Changing के बारे पूरी information दिया गया है तो अंत तक जरूर पढ़ें।

Table of Contents

Bteup Big Changing : Press Note Details

:- प्रेस नोटः-

प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित सम सेमेस्टर / वार्षिक परीक्षा / वैक पेपर/विशेष बैक पेपर परीक्षा, जून-2024 का परीक्षा परिणाम अध्यक्ष, प्राविधिक शिक्षा परिषद, उ०प्र० लखनऊ/प्रमुख सचिव, प्राविधिक शिक्षा, उ०प्र० शासन द्वारा अनुमोदनोपरांत दिनांक 03-10-2024 को घोषित किया गया है।

परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट होने पर छात्र/छात्राओं की शिकायतों के समाधान हेतु श्री आशीष पटेल, माननीय मंत्री, प्राविधिक शिक्षा विभाग, उ०प्र० सरकार द्वारा छात्रहित को दृष्टिगत रखते हुए दिये गये निर्देशों के अनुकम में दिनांक 09-10-2024 को श्री अविनाश कृष्ण सिंह, महानिदेशक, प्राविधिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी, जिसमें सदस्यों द्वारा विचार-विमर्श कर निम्नवत् निर्णय लिये गये-

1.छात्रहित के दृष्टिगत परिषद द्वारा उत्तरपुस्तिकाओं के निःशुल्क अवलोकन हेतु परिषद के पोर्टल www.bteup.ac.in पर उपलब्ध कराया जा रहा है।

समस्त इच्छुक छात्र/छात्राएं दिनांक 16-10-2024 से 19-10-2024 के सांय 5.00 बजे तक अपनी-अपनी उत्तरपुस्तिकाओं का अवलोकन कर सकते हैं।

इस हेतु उन्हें परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध E-SERVICES (JANHIT) के माध्यम से दिनांक 11-10-2024 से 14-10-2024 के सांय 5.00 बजे तक रजिस्ट्रेशन करना होगा।

2. उत्तरपुस्तिकाओं के अवलोकनोपरांत यदि छात्र/छात्रा को ऐसा प्रतीत होता है कि मूल्यांकन में अनियमितता बरती गयी है तो वह इस संबंध में उच्चाधिकारियों से शिकायत कर उसका निराकरण प्राप्त कर सकता है।

3. ऐसे छात्र/छात्राएं जो अपने मूल्यांकन अंक से असंतुष्ट हैं, वे पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन कर सकते हैं। छात्रहित में पुनर्मूल्यांकन शुल्क को घटाकर आधा कर दिया गया है तथा पूर्व में जमा किये गये अधिक शुल्क को छात्र/छात्राओं को वापस किये जाने का निर्णय लिया गया है।

4. पुनर्मूल्यांकन आवेदन संबंधी विस्तृत विवरण छात्र/छात्राओं की सुविधा के दृष्टिगत परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in पर उपलब्ध है।

बैठक में श्री अन्नावि दिनेशकुमार, निदेशक, प्राविधिक शिक्षा/विशेष सचिव, प्राविधिक शिक्षा, उ०प्र० शासन, श्री एफ०आर० खान, निदेशक, शोध विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान, उ०प्र० कानपुर, श्री विजय पाल सिंह, संयुक्त निदेशक, प्राविधिक शिक्षा, मध्य क्षेत्र एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Bteup Revaluation Big Update : अभी अभी जारी हुआ नोटिस

Bteup Result News : अभी जारी हुआ नोटिस

इस प्रेस नोट में यही जानकारी दिया गया है, लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें।

Important Link

Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
BTEUP Official WebsiteClick Here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top