Bteup Revaluation Big Update : अभी अभी जारी हुआ नोटिस

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Follow

Bteup Revaluation Big Update : Board of Technical Education Uttar Pradesh (BTEUP) ने अभी Revaluation के लिए बड़ी अपडेट का नोटिस जारी किया है। आप सभी छात्र छात्राओं का Revaluation का Fee कम कर दिया गया हैं। आइए देखते है Notice का Full Details.

Bteup Revaluation Big Update

Bteup Revaluation Official Notice Details

Notice Released Date : 09/10/2024

विषयः परिषद द्वारा आयोजित सम सेमेस्टर/वार्षिक/बैक पेपर/विशेष बैक पेपर परीक्षा, जून 2024 के पुनर्मूल्यॉकन हेतु ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि बढ़ाये जाने के सम्बन्ध में।

महोदय,

कृपया परिषद कार्यालय द्वारा निर्गत पत्र संख्या-प्राशिप/अनु 03/2024/7585, दिनांक 03.10.2024, पत्र संख्या-प्राशिप/अनु03/2024/7621, दिनांक 07/10/2024 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें,

उक्त पत्रों द्वारा सम सेमेस्टर/वार्षिक/बैक पेपर/विशेष बैक पेपर, परीक्षा जून 2024 के परीक्षा परिणाम में प्राप्त अंको से असंतुष्ट छात्र/छात्राओं के लिये पुर्नमूल्यांकन फॉर्म परिषद की वेबसाइट bteup.ac.in पर आमंत्रित किये गये थे।

See also  Bteup Even Semester Scrutiny Revaluation Result Date 2023

पुनर्मूल्याँकन के रजिस्ट्रेशन की तिथि 05/10/2024 से 07/10/2024 तक एवं PAYMENT RECEIPT को प्रिन्ट करने हेतु अंतिम तिथि 09/10/2024 निर्धारित की गयी थी। पुनः छात्रहित के दृष्टिगत पुनर्मूल्याँकन के रजिस्ट्रेशन की तिथि 09/10/2024 तक एवं PAYMENT RECEIPT के प्रिन्ट करने हेतु अंतिम तिथि 11/10/2024 तक निर्धारित की गयी।

अवगत कराना है कि आज दिनांक 09/10/2024 को महानिदेशक, प्राविधिक शिक्षा, उ०प्र० लखनऊ की अध्यक्षता में आहूत बैठक में छात्रहित के दृष्टिगत जिन छात्र/छात्राओं द्वारा पुनर्मूल्यांकन शुल्क रू० 500/- का भुगतान कर दिया गया है,

ऐसे छात्र/छात्राओं का शुल्क रू0 250/- प्रति विषय के अनुसार एक माह के भीतर आनलाइन छात्र के खाते में वापस करने एवं पुनर्मूल्यांकन शुल्क रू0 250/- प्रति विषय निर्धारित करते हुए पुनर्मूल्यांकन के रजिस्ट्रेशन की तिथि 20/10/2024 तक एवं PAYMENT RECEIPT के प्रिन्ट करने हेतु अंतिम तिथि 22/10/2024 तक बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया है।

See also  Bteup Official Notice : रिजल्ट को लेकर अभी आया Official Notice

अतः निर्देशित किया जाता है कि अपनी संस्था के अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को उक्त के संबंध में अपने स्तर से अवगत कराने का कष्ट करें। शेष निर्देश पूर्ववत रहेंगे।

Bteup Result News : अभी जारी हुआ नोटिस

इस नोटिस में यही जानकारी दिया गया है, Latest Update को सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम चैनल को Join करें।

Important Link

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
BTEUP Official Website Click Here

 

VINAY KUMAR

VINAY KUMAR

मेरा नाम विनय कुमार है, हम आपके साथ जॉब, बोर्ड, यूनिवर्सिटी से सम्बंधित लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट को Studycoach91 के माध्यम से शेयर करता हूँ।

Leave a Comment