BTEUP (Board of Technical Education, Uttar Pradesh) से जुड़े छात्रों के लिए बड़ी खबर है। पत्रकार जावेद मुस्तफा ने ट्वीट कर Special Back Paper और Odd Semester परीक्षाओं को लेकर ताजा जानकारी साझा की है। पूरी जानकारी के लिए लेख को ध्यान से पढ़ें।
Overview
Board | BTEUP |
---|---|
Special Back Paper परीक्षा नई तिथि | 23 दिसंबर 2024 |
Odd Semester परीक्षा तिथि | 28 दिसंबर 2024 (तय समय पर) |
घोषणा स्रोत | पत्रकार जावेद मुस्तफा का ट्वीट |
BTEUP Official Website | bteup.ac.in |
BTEUP Exam Date Changed Update
पत्रकार जावेद मुस्तफा ने ट्वीट करके बताया है कि BTEUP Special Back Paper परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है। पहले यह परीक्षा 20 दिसंबर 2024 से शुरू होनी थी, लेकिन अब इसे 23 दिसंबर 2024 से आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि परीक्षा की तारीख में आगे कोई बदलाव होता है, तो इसकी जानकारी जल्द साझा की जाएगी। यह बदलाव छात्रों को तैयारी के लिए तीन अतिरिक्त दिन प्रदान करेगा।
वहीं, Odd Semester परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह परीक्षा पूर्व निर्धारित तिथि 28 दिसंबर 2024 से ही शुरू होगी। इसमें परीक्षा के तारीखों में बदलाव होने की संभावना नहीं है। पत्रकार ने छात्रों को सलाह दी है कि वे अपनी रिवीजन पर ध्यान केंद्रित करें और तैयारी में जुट जाएं।
पत्रकार के द्वारा ट्वीट
पॉलीटेक्निक के जो छात्र स्पेशल बैक परीक्षा में शामिल होने वाले हैं…उन्हे अब तीन दिन तैयारी का अतिरिक्त समय मिलेगा क्योंकि 20 दिसम्बर से प्रस्तावित स्पेशल बैक परीक्षा अब 23 दिसम्बर से प्रस्तावित हो गई है..इसके बाद अगर कोई बदलाव होता है तो वो भी अपडेट करूंगा.
पॉलीटेकनिक छात्रों को बताना है कि 28 दिसम्बर से प्रस्तावित विषम सेमेस्टर परीक्षा की तारीखों में बदलाव की कोई संभावना नही है..परीक्षाएं 28 दिसम्बर से ही शुरू होने की पूरी उम्मीद है..इसलिए मन लगाकर रिवीजन शुरू कर दें..
Important Link
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
BTEUP Official Website | Click Here |