BTEUP Official Notice : बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश के एक गवर्नमेंट कॉलेज से वहां के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप को लेकर जरूरी सूचना जारी किया गया है। जो की सभी छात्र छात्राओं के लिए जानना जरूरी है, इस आर्टिकल में इसके बारे में पूरी जानकारी दिया गया है तो अंत तक जरूर पढ़ें।
BTEUP Official Notice Details
Notice Released Date : 11/09/2024
सूचना
संस्था में अध्ययनरत समस्त छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्कप्रतिपूर्ति 2024-25 के लिए आवेदन की प्रक्रिया चालू है इसके प्रथम फेज के लिये आवेदन की अन्तिम तिथि SC/ST, GENERAL, MINORITY वर्ग के लिये 16 नवम्बर तथा OBC के लिये 20 नवम्बर है। आवेदन से पूर्व निम्न बिन्दुओं का पालन करना है-
1) वर्ष 2020-21 से दशमोत्तर छात्रवृत्ति हेतु छात्रों के आधार नम्बर अनिवार्य किये गये है। ऑनलाइन आवेदन पत्र में भरे गये आधार नम्बर के आथेन्टिकेशन होने के पश्चात ही आवेदन पत्र अग्रसारित होगा। इस सम्बन्ध में छात्रों के हाईस्कूल अंक पत्र में दिये गये नाम, पिता का नाम एवं जन्मतिथि के आधार पर आधार कार्ड बनबाया जाना आवश्यक है।
यदि किसी के आधार कार्ड में त्रुटि है तो उसे हाईस्कूल अंक पत्र में दिये गये डाटा के आधार पर आधार कार्ड अपडेट करा लें। यदि आधार कार्ड में छात्र का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि अथवा आधार नम्बर मिसमैच होगा तो आधार नम्बर आथेन्टिकेट न होने के कारण आवेदन पत्र अग्रसारित नहीं होगा।
2) छात्रवृत्ति के पोर्टल को मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड इनफोर्मेसन टेक्नोलॉजी, भारत सरकार नई दिल्ली के डिजिटल प्लेटफोर्म डिजिलॉकर को API से लिंक किया जा रहा है।
संस्थाओं एवं सरकारी विभागों द्वारा निर्गत समस्त सरकारी दस्तावेज, प्रमाण पत्र यथा परीक्षाफल आदि को API के माध्यम से ऑनलाइन सत्यापित कराया जायेगा।
3) छात्रवृत्ति हेतु छात्र के स्तर से रजिस्ट्रेशन के समय उसका व्यक्तिगत विवरण यथा नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, पता, जेण्डर व फोटो आधार से आटोफेच होगा। इसलिए इस वर्ष समस्त छात्रों को आधार कार्ड में उसके समस्त व्यक्तिगत विवरण में यदि कोई त्रुटि है या आधार कार्ड पर उसका फोटो पुराना लगा हुआ है तो उसे अपडेट कराते हुए नये फोटोग्राफ के साथ आधार कार्ड को जारी कराया जाना अनिवार्य है।
इसके अतिरिक्त किसी भी छात्र द्वारा किसी भी फिनो पैमेन्ट बैंक, एयरटेल पैमेन्ट बैंक तथा पे०टी०एम० बैंक में खोले गये खातों का प्रयोग छात्रवृत्ति हेतु नहीं किया जायेगा।
(4) छात्र/छात्रा के नाम से आय प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा केवल माता पिता अथवा अभिवावक के नाम से आय प्रमाण पत्र मान्य है।
अतः समस्त छात्र/छात्राओं को निर्देशित किया जाता है कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति आवेदन से पूर्व उपरोक्त का पालन करना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में छात्र स्वयं जिम्मेदार होगें।
BTEUP Official Notice : Sessional Marks को लेकर, जारी हुआ नोटिस
Bteup Result 2024 Big Update : कॉलेजों की बड़ी लापरवाही
BTEUP Official Notice : अभी अभी जारी हुआ नोटिस, Scholarship को लेकर
ये सभी छात्र छात्राओं के लिए Important Information है, जो कि Scholarship से संबंधित है। तो इसे अंत तक जरूर पढ़ें। लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें।
Important Link
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
BTEUP Official Website | Click Here |