Bteup Official Notice : कॉपी देखने के लिए आ गया नोटिस

VINAY KUMAR
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now
Instagram Follow

Bteup Official Notice : बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (BTEUP) के सम सेमेस्टर/ वार्षिक परीक्षा/ बैक पेपर / विशेष बैक पेपर परीक्षा 2024 के Exam की कॉपी को देखने के लिए बोर्ड की तरफ से अभी अभी आफिशियल नोटिस जारी कर दिया गया है, आइए देखते हैं नोटिस Details

Bteup Official Notice

Bteup Official Notice Details

Notice Released Date : 10/10/2024

विषयः सम सेमेस्टर/वार्षिक / बैक पेपर/विशेष बैक पेपर परीक्षा जून-2024 की लिखित उत्तरपुस्तिकाओं को देखने हेतु पंजीकरण करने के संबंध में दिशा निर्देश।

महोदय,

कृपया अवगत कराना है कि सम सेमेस्टर/वार्षिक/बैक पेपर/विशेष बैक पेपर परीक्षा जून-2024 के परीक्षा परिणाम से छात्र/छात्राओं के असंतुष्ट होने पर श्री आशीष पटेल, मा० मंत्री, प्राविधिक शिक्षा विभाग, उ०प्र० सरकार द्वारा छात्रहित को दृष्टिगत रखते हुए दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में दिनांक 09/10/2024 को श्री अविनाश कृष्ण सिंह, महानिदेशक, प्राविधिक शिक्षा विभाग, उ०प्र० की अध्यक्षता में आहूत बैठक में छात्रहित के दृष्टिगत परिषद द्वारा उत्तरपुस्तिकाओं को निःशुल्क छात्र/छात्राओं के अवलोकन हेतु परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in पर उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया गया है।

उक्त के कम में अवगत कराना है कि इच्छुक छात्र/छात्राएं परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक E-SERVICES (JANHIT) के माध्यम से दिनांक 11/10/2024 से 14/10/2024 के सांय 05:00 बजे तक Student Login के माध्यम से लॉगिन करने के उपरान्त “To View Answer Book For Exam June 2024” नामक लिंक प्रदर्शित होगा जिस पर Click करने पर रजिस्ट्रेशन पेज Open हो जायेगा।

रजिस्ट्रेशन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश पत्र के साथ संलग्न कर प्रेषित हैं। साथ ही यह भी अवगत कराना है कि छात्र/छात्राओं का पंजीकृत मोबाइल नम्बर परिषद द्वारा परिवर्तित नहीं किया जायेगा।

छात्र/छात्राओं का रजिस्ट्रेशन केवल एक ही बार मान्य होगा यदि किसी छात्र/छात्रा द्वारा गलत विषय का चयन कर दिया जाता है तो उसे किसी भी स्तर पर सुधारा नहीं जा सकता है।

छात्र/छात्राएं अपने विषय का चयन सावधानीपूर्वक करें। अतः आपसे अपेक्षा है कि अपने स्तर से छात्र/छात्राओं को उपरोक्तानुसार सूचित करने का कष्ट करें तथा उक्त सूचना संस्था के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा करना सुनिश्चित करें।

Bteup Big Changing : सभी छात्रों का मौज ही मौज।

Bteup Revaluation Big Update : अभी अभी जारी हुआ नोटिस

इस नोटिस में यही जानकारी दिया गया है, Latest Update को सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें।

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
BTEUP Official Website Click Here

 

Share This Article
Follow:
मेरा नाम विनय कुमार है, हम आपके साथ जॉब, बोर्ड, यूनिवर्सिटी से सम्बंधित लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट को Studycoach91 के माध्यम से शेयर करता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *