BTEUP Official Notice : उत्तर प्रदेश तकनीकी शिक्षा परिषद (BTEUP) ने विषम सेमेस्टर (प्रथम, तृतीय, पंचम) और विशेष बैक पेपर परीक्षा, दिसम्बर 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया को लेकर एक नया नोटिस जारी किया है। यह उन छात्रों के लिए है जो अब तक आवेदन नहीं कर पाए थे।
Overview
विवरण | जानकारी |
---|---|
विषय | विषम सेमेस्टर और विशेष बैक पेपर परीक्षा आवेदन |
परीक्षा सत्र | दिसम्बर 2024 |
फार्म भरने की नई तारीख | 25/11/2024 से 05/12/2024 (शाम 5:00 बजे तक) |
चालान अपलोड करने की तिथि | 06/12/2024 से 08/12/2024 |
नामावली उपलब्ध होने की तिथि | 10/12/2024 |
Bteup Examination Form Update
बीटीईयूपी ने बताया है कि जिन छात्रों ने पहले विषम सेमेस्टर (प्रथम, तृतीय, पंचम) या विशेष बैक पेपर परीक्षा के लिए फार्म नहीं भरा था, वे 05 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। यह अंतिम अवसर है, इसके बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा।
परीक्षा फार्म भरने के बाद, छात्रों को 06 दिसंबर 2024 से 08 दिसंबर 2024 तक अपने परीक्षा शुल्क का चालान भरना होगा। चालान की स्कैन कॉपी पीडीएफ फॉर्मेट में पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। यदि चालान अपलोड नहीं किया गया, तो परीक्षा फार्म को जमा नहीं माना जाएगा।
10 दिसंबर 2024 को केवल उन्हीं संस्थानों की नामावली पोर्टल पर उपलब्ध होगी, जिन्होंने चालान अपलोड कर दिया है। बीटीईयूपी ने यह भी स्पष्ट किया है कि एक बार भरे गए फार्म को हटाने का कोई विकल्प नहीं होगा।
सभी प्रधानाचार्यों से अनुरोध है कि यह सुनिश्चित करें कि किसी भी छात्र का फार्म भरने से छूट न हो। यदि कोई छात्र फार्म नहीं भर पाता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित संस्थान की होगी। छात्रों से अपील है कि समय पर आवेदन और चालान प्रक्रिया पूरी करें।
BTEUP Official Notice Details
Notice Released Date : 04/12/2024
विषयः परिषद द्वारा आयोजित की जाने वाली विषम सेमेस्टर परीक्षा (प्रथम, तृतीय, पंचम)/ विशेष बैक पेपर, परीक्षा दिसम्बर-2024 में सम्मिलित होने वाले पात्र छात्र/छात्राओं के परीक्षा फार्म, परीक्षा आवेदनपत्र ऑनलाइन भराये जाने एवं पंजीकरण के संबंध में।
महोदय,
कृपया उपरोक्त विषयक कार्यालय पत्र संख्या प्राशिप/अनु०- 06/ नव०- 2024- 25/8349, दिनांक 23.11.2024 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। जिसके माध्यम से विषम सेमेस्टर परीक्षा/विशेष बैक पेपर परीक्षा, दिसम्बर-2024 की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले पात्र छात्र/छात्राओं के परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन भराये जाने हेतु दिनांक 25/11/2024 से 30/11/2024 के मध्य पोर्टल खोला गया था,
किन्तु अंतिम तिथि के उपरान्त कतिपय संस्थाओं द्वारा प्रेषित पत्रों के माध्यम से अवगत कराया गया कि संस्था में अध्ययनरत पात्र छात्र/छात्रायें परीक्षा आवेदन फार्म भरने एवं पंजीकरण करने से वंचित रह गये हैं। यह बहुत ही अन्यथा की स्थिति है।
उक्त के परिप्रेक्ष्य में परिषद द्वारा समयक विचारोपरान्त छात्रहित में दिनांक 05/12/2024 की सांय 05:00 बजे तक अनन्तिम रूप से परीक्षा आवेदन पत्र भराये जाने एवं इन्ोलमेन्ट / पंजीकरण करने हेतु पोर्टल खोला जा रहा है। उक्त तिथि के उपरान्त किसी भी दशा में परीक्षा फार्म भरने एवं पंजीकरण करने हेतु कार्यालय द्वारा पोर्टल नहीं खोला जायेगा।
अवगत कराना है कि परीक्षा फार्म, आवेदन पत्र भराये जाने के उपरान्त दिनांक 06/12/2024 से 08/12/2024 तक परीक्षा आवेदन शुल्क के चालान का विवरण संस्था लॉगिन पर भराये जाने तथा चालान की स्कैन कॉपी पीडीएफ फार्मेंट में अपलोड किये जाने हेतु पोर्टल खोला जायेगा।
चालान की स्कैन कॉपी और चालान का विवरण संस्था लॉगिन के माध्यम से भरने/अपलोड करने के उपरान्त ही आपकी संस्था के छात्र/छात्राओं के परीक्षा आवेदन पत्र अन्तिम रूप से समबिट माने जायेगें अन्यथा की स्थिति में परीक्षा आवेदन पत्र समबिट नहीं माने जायेगें।
निर्देशित किया जाता है कि भरे गये परीक्षा आवेदन के आधार पर परीक्षा शुल्क एवं बैंक पेपर परीक्षा शुल्क की गणना करके तत्काल ट्रेजरी चालान बनवाते हुए निर्धारित तिथि के अन्दर अपलोड कराना सुनिश्चित करें। दिनांक 10/12/2024 को संस्था लॉगिन पर नामावली उपलब्ध करा दी जायेगी, किन्तु उन्हीं संस्थाओं की नामावली उपलब्ध होगी जिनके निर्धारित धनराशि के ट्रेजरी चालान अपलोड होगें।
यह भी अवगत कराया जाना है कि परिषद द्वारा पूर्व में दिये गये निर्देशों के अनुसार भरे गये आवेदनपत्रों को परिषद स्तर पर किसी भी दशा में हटाया नहीं जायेगा।
अतः प्राथमिकता के आधार पर परीक्षा आवेदन फार्म भराते हुए उपरोक्त समस्त कार्यवाही समयान्तर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लिया जाये कि कोई भी छात्र परीक्षा फार्म भरने से वंचित न रहने पायें। यदि कोई छात्र/छात्रा परीक्षा फार्म भराये जाने से वंचित रह जाता है तो उसका समस्त उत्तरदायित्व संबंधित संस्था के प्रधानाचार्य का होगा।
Inportant Link
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
BTEUP Official Website | Click Here |