Bteup Official Notice: Final Exam Scheme जारी, यहां से डाउनलोड करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Bteup Official Notice: बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, उत्तर प्रदेश (BTEUP) ने विषम सेमेस्टर और विशेष बैक पेपर परीक्षा दिसंबर 2024 के लिए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी परिषद की वेबसाइट bteup.ac.in पर उपलब्ध है।

छात्र नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से एग्जाम स्कीम को डाउनलोड कर सकते है। लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।

Overview

परिषद का नामबोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, उत्तर प्रदेश
परीक्षा का प्रकारविषम सेमेस्टर और विशेष बैक पेपर परीक्षा
परीक्षा तिथिदिसंबर 2024 से शुरू
संशोधित परीक्षा कार्यक्रमbteup.ac.in पर उपलब्ध
विशेष बैक पेपर में शामिल छात्रबैक विषय के हिसाब से परीक्षा में शामिल हो सकते हैं

Bteup Exam Scheme Update

BTEUP ने संस्थानों से मिली जानकारी के आधार पर संशोधित परीक्षा शेड्यूल तैयार किया है। अगर किसी छात्र के विषम सेमेस्टर में बैक है और वह परीक्षा शेड्यूल में नहीं दिख रहा, तो वह विशेष बैक पेपर शेड्यूल में दिए विषय के अनुसार परीक्षा में शामिल हो सकता है।

सभी संस्थानों से कहा गया है कि वे इस नए शेड्यूल को ध्यान से देखें और अपने छात्रों को इसकी जानकारी दें। यह जानकारी अपने संस्थान के नोटिस बोर्ड पर भी लगाएं ताकि सभी छात्रों तक पहुंचे।

अधिक जानकारी और संशोधित परीक्षा शेड्यूल देखने के लिए आप bteup.ac.in पर विजिट कर सकते हैं। लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को Join कर सकते है।

BTEUP Official Notice Details

Notice Released Date: 18/12/2024

विषयः विषम सेमेस्टर / विशेष बैंक पेपर परीक्षा दिसम्बर-2024 के अनन्तिम संशोधित परीक्षा कार्यक्रम विषयक।

महोदय

कृपया उपरोक्त विषयक कार्यालय पत्र संख्या प्राशिष/अनु04/2024/8900, दिनांक 13.12.2024 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके माध्यम से परिषद की विषम सेमेस्टर / विशेष बैंक पेपर परीक्षा दिसम्बर-2024 के आयोजन हेतु संशोधित परीक्षा कार्यक्रम विस्तृत रूप से परिषद की वेवसाइट www.bteup.ac.in पर उपलब्ध कराने के साथ यदि परीक्षा कार्यक्रम में कोई पेपर छूट गया है अथवा पेपर में बलेशिंग है तो उसकी सूचना परिषद की ईमेल आईडी anubhag4bte@gmail.com पर दिनांक 14.12.2024 तक प्रेषित करने के निर्देश प्रदान किये गये थे।

अवगत कराना है कि उपरोक्त निर्देशों के अनुक्रम में कतिपय संस्थाओं द्वारा परीक्षा कार्यक्रम के संबंध में सूचना परिषद कार्यालय की प्रेषित की गयी है. जिस पर कार्यवाही करते हुए विषम सेमेस्टर / विशेष बैंक पेपर परीक्षा दिसम्बर-2024 का अनन्तिम संशोधित परीक्षा कार्यक्रम विस्तृत रूप में परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in पर उपलब्ध कराया प्ल रहा है।

साथ ही यह भी अवगत कराना है विषम सेमेस्टर परीक्षा दिसम्बर-2024 के ऐसे छात्र/छात्राएं जिनकी विषय सेमेस्टर में बैंक है, तथा सेमेस्टर परीक्षा कार्यक्रम में यदि वा विषय अंकित नहीं है तो ऐसे छात्र/छात्राएं विशेष बैंक पेपर के परीक्षा कार्यक्रम में अंकित संबंधित विषय की परीक्षा में निर्धारित तिथि पर सम्मिलित ही सकते हैं।

अतः निर्देशित किया जाता है कि उक्त परीक्षा कार्यक्रम कर भलि-भाति अवलोकन कर लें तथा छात्र/छात्राओं अपने स्तर से अवगत कराते हुए उक्त सूचना संस्था नोटिस बोर्ड पर चस्पा करना सुनिश्चित करें।

Important Link

Odd Sem Exam SchemeClick Here
Spl. Back Paper Exam SchemeClick Here
Download NoticeClick Here
Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
BTEUP Official WebsiteClick Here

Leave a Comment