Bteup Result News : Board of Technical Education Uttar Pradesh (BTEUP) ने सम सेमेस्टर/वार्षिक परीक्षा/बैक पेपर विशेष बैक पेपर परीक्षा 2024 के रिजल्ट को लेकर अभी एक ऑफीशियल नोटिस जारी किया है, आइए देखते हैं Full Details.
BTEUP Result News : Notice Details
Notice Released Date : 08/10/2024
विषयः सम सेमेस्टर / वार्षिक परीक्षा / विशेष बैक पेपर परीक्षा, जून-2024 के परीक्षा परिणाम के संबंध में।
महोदय,
उपरोक्त विषयक सूच्य है कि परिषद द्वारा आयोजित सम सेमेस्टर / वार्षिक परीक्षा/विशेष बैक पेपर परीक्षा, जून-2024 का परीक्षा परिणाम अध्यक्ष, प्राविधिक शिक्षा परिषद/प्रमुख सचिव, प्राविधिक शिक्षा, उ०प्र० शासन लखनऊ द्वारा अनुमोदनोपरांत दिनांक 03-10-2024 को घोषित कर दिया गया है।
ऐसे छात्र/छात्रा जो अपने प्राप्तांको से संतुष्ट नहीं है वे पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन कर सकता है। पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 09-10-2024 निर्धारित है।
साथ ही यह भी अवगत कराना है कि परिषद के संज्ञान में आया है कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा छात्र/छात्राओं को पास कराने हेतु रूपयों की मांग की जा रही है। ऐसे में आप अपनी संस्था के छात्रों की काउन्सिलिंग कर उन्हें अवगत करायें कि इस तरह के किसी भी कॉल अथवा मैसेज पर ध्यान न दें।
यदि कोई व्यक्ति इस तरह के कॉल अथवा मैसेज करता है तो उसकी रिकार्डिंग कर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध संस्था स्तर पर एफ०आई०आर० दर्ज कराना सुनिश्चित करें एवं इसकी सूचना परिषद कार्यालय को देने का कष्ट करें।
साथ ही अपने स्तर से छात्र/छात्राओं को यह भी सूचित करें कि परीक्षा संबंधी यदि कोई समस्या हो तो संस्थान को अवगत करायें जिससे संस्था स्तर पर समस्याएं संकलित कर प्रकरण परिषद कार्यालय को प्रेषित की जा सके, एवं समस्या का निराकरण कराया जा सके।
परीक्षा संबंधी किसी भी समस्या हेतु कोई भी छात्र/छात्रा परिषद कार्यालय में उपस्थित न हो। यदि कोई छात्र/छात्रा परिषद कार्यालय में अनावश्यक रूप से उपस्थित होता है तो संबंधित छात्र के विरूद्ध संस्था स्तर पर अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
कृपया उपरोक्तानुसार अपने संस्थान के छात्र/छात्राओं को सूचित करने का कष्ट करें।
Bteup Revaluation Fee Payment Problem | कैसे सही करें ?
BTEUP Students Big Update : Students Power दिखाइए
इस नोटिस में यही जानकारी दिया गया है, नीचे दिए गए लिंक से इस नोटिस को डाउनलोड कर सकते हैं। Latest Update को सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें।
Important Link
Download Notice | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
BTEUP Official Website | Click Here |